10 मिनट में नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा आपका आईआरसीटीसी अकाउंट -रेलवे के फैसले से फर्जी टिकट बुकियों में हड़कंप
नई दिल्ली। रेलवे यात्रियों की तत्काल टिकिट बुक करने की समस्या कम होने वाली है। जल्द ही टिकट बुकिंग के वक्त ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ङ्ग के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा इस नियम से जरूरतमंद और असली यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा। इससे फर्जी आईडी, एजेंट्स की धांधली और बॉट्स की बुकिंग पर लगाम लगेगी। दरअसल अगर आपका ढ्ढक्रष्टञ्जष्ट अकाउंट आधार से लिंक होगा, तो आपको तत्काल टिकट बुक करने में पहले 10 मिनट में मौका मिलेगा। ढ्ढक्रष्टञ्जष्ट एजेंट पहले 10 मिनट में टिकट बुक नहीं कर सकते, यानी आम यात्रियों को पहले मौका मिलेगा।
दरअसल रेलवे ने पाया है कि बहुत सारे लोग टिकट बुक करने के लिए ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर (बॉट्स) का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे आम लोगों को टिकट नहीं मिल पाता। इसी वजह से रेलवे ने सख्ती शुरू कर दी है। सख्ती के तहत रेलवे ने 6 महीने में 2.4 करोड़ फर्जी अकाउंट बंद कर दिए हैं। 20 लाख और अकाउंट की जांच चल रही है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इस समय करीब 13 करोड़ एक्टिव यूज़र हैं, लेकिन इनमें से केवल 1.2 करोड़ अकाउंट ही आधार से जुड़े हुए हैं। अब रेलवे बाकी के लगभग 11 करोड़ 80 लाख अकाउंट की विशेष जांच करेगा। जो अकाउंट संदिग्ध पाए जाएंगे, उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com