244 वाहन चालकों पर कार्यवाही -पांच वाहन सीज, नौ लाइसेंस निरस्तीकरण


–हूटर बजाकर और बिना नंबर प्लेट वाहन दौड़ाकर सड़क पर दबंगई दिखाने की कोशिश पर नैनीताल पुलिस ने दिखाया असली ‘एक्शन’
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार, जनपद नैनीताल में सड़क दुर्घटनाओं और अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान निम्नवत कार्यवाही की गई।
- मोहम्मद सैफ निवासी भवाली, द्वारा UK04 TB5235 अल्टो में हूटर लगाकर सड़कों में दबंगई दिखाने पर हल्द्वानी पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर हूटर निकलवाया और मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की।
- चालक नरेश पांडे, निवासी भवाली, द्वारा बिना नंबर प्लेट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के काले रंग के वाहन को सड़कों पर दौड़ाने पर भवाली पुलिस ने वाहन को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 244 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
- 05 वाहन सीज किए गए।
- 09 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए।
- ₹88,500 का संयोजन शुल्क वसूला गया। जनपद पुलिस आमजनमानस से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com