बिंदुखत्ता की तीन छात्राएं गलती से पहुंच गईं लखनऊ -पुलिस की सक्रियता से सकुशल परिजनों को सौंपा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बिंदुखत्ता के घोड़ानाला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ानाला में अध्ययनरत कक्षा 10 की तीन छात्राएं शनिवार को स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन गलती से गलत ट्रेन में सवार होकर लखनऊ पहुंच गईं। परिजनों की सूचना पर पुलिस की तत्परता से देर रात तीनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घोड़ानाला क्षेत्र में रहने वाली तीन अलग-अलग परिवारों की छात्राएं शनिवार सुबह अन्य बच्चों के साथ स्कूल के लिए निकली थीं। शाम तक जब वे घर नहीं लौटीं तो परिजन चिंतित हो गए और आनन-फानन में उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर लालकुआं कोतवाली में तीनों छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत -कार चालक फरार, वाहन जब्त

सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्विलांस की मदद से छात्राओं की खोजबीन शुरू की। मोबाइल फोन ट्रेस करने पर उनकी लोकेशन लखनऊ में पाई गई। इसके बाद पुलिस ने छात्राओं से संपर्क कर बातचीत की और उन्हें विश्वास में लेते हुए बरेली बुलाया। पुलिस परिजनों को साथ लेकर बरेली पहुंची, जहां से तीनों नाबालिग छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी से दो घंटे पहले एक्स बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची दुल्हन, बोली– ‘प्लीज, आखिरी बार मिलवा दो’ - वीडियो वायरल

छात्राओं से पूछताछ व काउंसलिंग कराई गई तथा चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि वे अपनी एक सहेली का जन्मदिन मनाने पंतनगर जा रही थीं, लेकिन गलती से गलत ट्रेन में बैठ गईं और लखनऊ पहुंच गईं। घरवालों के डर के कारण वे वापस नहीं आ पा रही थीं। पुलिस द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग कर उन्हें समझाया गया, जिसके बाद वे वापस लौटने को तैयार हुईं। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ा अनहोनी टल गई, वहीं परिजनों ने राहत की सांस ली।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119