मुकेश बोरा के मददगारों की लिस्ट में तीन और नाम जुड़े
हल्द्वानी। मुकेश बोरा के मददगारों की फेहरिस्त में तीन और नाम जुड़ गए हैं। तीनों सगे भाई हैं और नैनीताल दुग्ध संघ में काम करते हैं। इन तीनों को मिलाकर दुष्कर्म और पॉक्सो के आरोप में जेल में बंद नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के मददगारों की कुल संख्या अब आठ हो गयी है। पुलिस ने सभी के नाम मुकदमे में शामिल कर लिए हैं। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मुकेश कुलोरा, दिनेश कुलोरा और दीपक कुलोरा तीनों सगे भाई हैं।
ये मुकेश बोरा के गांव के हैं। दिनेश कुलोरा और दीपक कुलोरा दुग्ध संघ में कामगार और ठेकेदार कर्मी हैं। दिनेश दुग्ध संघ लालकुआं में जेई के पद पर तैनात है। उसका भाई दीपक कुलोरा भवाली में मार्केटिंग में है। जब मुकेश बोरा पुलिस से बचता हुआ फरार चल रहा था तो उस तक सिम पहुंचाया गया था। दीपक ने अपने नाम से नया की-पैड मोबाइल खरीदकर मुकेश को दिया था। सिम और मोबाइल राजेंद्र रैक्वाल के जरिये मुकेश तक पहुंचे थे। राजेंद्र पुलिस की अपडेट भी मुकेश तक पहुंचा रहा था। सीओ ने बताया कि राजेंद्र का नाम मुकदमे में पहले ही शामिल हैं। अब तीनों भाइयों का नाम भी मुकदमें में शामिल कर लिए गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com