अवैध शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार।आबकारी और महामारी एक्ट में दर्ज किया मुकदमा

खबर शेयर करें

चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता

अल्मोड़ा 27 मई : पुलिस ने तीन अलग अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 63 हजार रुपये की अवैध शराब बरामद की है। तीनों के खिलाफ आबकारी और महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लमगड़ा पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक सुनील गोस्वामी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि लमगड़ा में परचून की दुकान चलाने वाला एक व्यक्ति अवैध शराब को बेचने ले जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ग्राम निराई निवासी बालम सिंह से चायखान के पास करीब सात हजार रुपये की शराब बरामद की। इधर द्वाराहाट पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान अभियुक्त संजय सिंह चौधरी पुत्र सुरेंद्र सिंह चौधरी निवासी रामपुर भलभद्र, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश को 7 पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत 40,000 रुपये) के साथ गिरफ्तार किया। वह मारुति संख्या यूपी-14-पी-7343 में शराब परिवहन कर तस्करी कर रहा था। दूसरे मामले में अभियुक्त मनोज सिंह बिष्ट उर्फ सिंगा पुत्र हयात सिंह बिष्ट निवासी ग्राम कनलगांव, पोस्ट बग्वालीपोखर, थाना द्वाराहाट को बग्वालीपोखर बिन्ता सड़क मार्ग पर ग्राम रवाड़ी स्थित गुरु कृपा रेस्टोरेन्ट के पास अवैध रुप से शराब बेचते पकड़ा। उसके कब्जे से 03 पेटियों में 34 बोतल अंग्रेजी शराब (कीमत 16150 रुपये) शराब बरामद की गई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी व महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119