कोहरे के कारण नहर में गिरी कार, आठ वर्षीय बालक सहित तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाला

खबर शेयर करें

रुड़की। शादी समारोह से रात के समय वापस घर लौट रहे लोगों की कार घने कोहरे के कारण आसफ नगर रेगुलेटर के निकट रेलिंग को तोड़ते हुए छोटी नहर में गिर गई। उधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे आठ वर्षीय बालक सहित तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाला। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी वाहन से उनके घर तक पहुंचाया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव लहबोली निवासी सिद्धार्थ 30 पुत्र विजय शर्मा अपने भतीजे विश्व 8 पुत्र अभिषेक और अपने घरेलू नौकर गोविंद पुत्र कल्याण निवासी सिक्किम हाल निवासी लहबोली के साथ रुड़की गणेशपुर स्थित एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए थे। शादी समारोह से वापस कांवड़ पटरी मार्ग लौटते समय जैसे ही वह आसफ नगर रेगुलेटर के निकट पहुंचे तभी घने कोहरे के कारण चालक सिद्धार्थ कार से नियंत्रण खो बैठा। रेलिंग को तोड़ते हुए कार सीधे छोटी नहर में गिर गई।

कार को छोटी नहर में गिरते देख उधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। इसके बाद मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल और शहर चौकी प्रभारी मनोज गैरोला सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर एक कार छोटी नहर में गिरी हुई दिखाई दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों को कार से बाहर निकाला उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने तीनों को सरकारी वाहन से उनके गांव तक पहुंचाया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119