दो करोड़ की हीरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, चंपावत पुलिस की बड़ी कार्रवाई
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की परिकल्पना को धरातल पर उतारते हुए चंपावत पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की 799 ग्राम हीरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि यह कार्रवाई टनकपुर क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा के निर्देशन तथा एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
उन्होंने बताया कि रविवार देर रात मुख्य राजमार्ग पर नाकेबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में हीरोइन बरामद हुई। मौके पर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया है।
2025 में मादक पदार्थों के खिलाफ ऐतिहासिक कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक चंपावत पुलिस द्वारा कुल 17 करोड़ 66 लाख 78 हजार रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं, जो जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
उन्होंने इस उल्लेखनीय सफलता के लिए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को बधाई देते हुए कहा कि लगातार नाकेबंदी, सतर्कता और मजबूत टीमवर्क के चलते पुलिस को नशे के खिलाफ लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

नैनीताल निवासियों के लिए 31 दिवसीय सिलाई एवं 14 दिवसीय सॉफ्ट टॉयज प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन शुरू