डिलीवरी बॉय की आड़़ में स्मैक की डिलीवरी करने वाले तीन तस्कर दबोचे

खबर शेयर करें

चोरी का मोबाइल और साढ़े तीन लाख की नकदी बरामद

देहरादून।नामी फूड कंपनियों के डिलीवरी बॉय की आड़ में स्मैक तस्करी करने वाले गिरोह का क्लेमनटाउन पुलिस ने खुलासा किया है।पुलिस ने ऐसे 03 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।उनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक,स्मैक बेचकर कमाये गये 3,50,000 रुपये नगद,चोरी का मोबाइल व स्मैक बेचकर प्राप्त धनराशि से खरीदी गयी अल्टो कार व मोटर साइकिल बरामद की गई है।     पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहा सिंघल पुत्री विजेंद्र कुमार सिंघल निवासी टर्नर रोड थाना क्लेमनटाउन जनपद देहरादून द्वारा थाना क्लेमनटाउन पर लिखित तहरीर दी कि टर्नर रोड स्थित एक जिम में से उसका आईफोन 12 प्रो मैक्स कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है।लिखित तहरीर के आधार पर थाना क्लेमनटाउन में मुकदमा अपराध संख्या 111/2022 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

अभियोग के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करने पर एक व्यक्ति मुस्लिम परिधान में मोबाइल चोरी करता हुआ दिखाई दिया, जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा जिम के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 40- 45 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो उक्त व्यक्ति टाइटन फैक्ट्री से आगे एक मोटर साइकिल में हेलमेट पहन कर जाता हुआ दिखाई दिया।परन्तु जिम के आसपास की फुटेज चैक करने पर उक्त व्यक्ति बिना हेलमेट के जिम से बाहर जाता हुआ दिखाई दिया था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बैक रुट के कैमरे चैक किये गये तो उक्त व्यक्ति को टाइटन फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति हेलमेट देते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एसटीएफ ने पकड़ी भारी मात्रा में नकली शराब

जिस मोटरसाइकिल का उपयोग अभियुक्त द्वारा किया गया था उसका नंबर सीसीटीवी कैमरे में ट्रेस हुआ।मोटर साइकिल नम्बर के सम्बन्ध में जानकारी करने पर वाहन सौरभ कुमार पुत्र जसबीर सिंह निवासी टीचर कॉलोनी थाना देवबंद,जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के नाम पर रजिस्टर होना प्रकाश में आया।जिस पर पुलिस टीम द्वारा गोपनीय रुप से सौरभ कुमार उपरोक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो चाचाओं ने एक भतीजे की खुकरी मारकर की हत्या, दूसरा गंभीर

वुधवार को मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गई कि टर्नर रोड स्थित जिम में चोरी के मामले में जिस अभियुक्त सौरभ कुमार की आप तलाश कर रहे हैं,वह ऑल्टो 800 कार में सहारनपुर से देहरादून आने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध अल्टो कार की तलाश में आशारोड़ी चैक पोस्ट व आरटीओ चैक पोस्ट के मध्य चैकिंग शुरु की गयी।चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा सहारनपुर की ओर से आ रही एक ओल्टो कार को रोका गया तो उसमें तीन व्यक्ति सवार थे, पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम सौरभ कुमार पुत्र जसवीर सिंह,नीरज कुमार राणा पुत्र राजेश कुमार राणा तथा विशाल कुमार पुत्र राजेश कुमार बताया गया।तलाशी लेने पर उनके पास से टर्नर रोड स्थित जिम से चोरी किया गया मोबाइल आईफोन 12 प्रो मैक्स 70 ग्राम स्मैक तथा 3 लाख 50 हजार रुपए नगद बरामद हुए।नकदी के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त धनराशि को स्मैक बेचकर प्राप्त किया जाना बताया गया। बरामद स्मैक के संबंध में थाना क्लेमनटाउन में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119