न्यायिक अधिकारी की बेटी से लाखों की ठगी मामले में तीन ठग गिरफ्तार
हल्द्वानी। न्यायिक अधिकारी की बेटी से लाखों की ठगी मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने हल्द्वानी में दबिश दी है। पुलिस टीम यहां बनभूलपुरा से तीन युवकों को अपने साथ ले गई है।
वनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर शाम मध्य प्रदेश पुलिस हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके में पहुंची। थाने में आमद कराने के बाद क्षेत्र के ही रहने वाले तीन युवकों के घर पहुंची और तीनों को हिरासत में ले लिया। दूसरे राज्य की पुलिस को क्षेत्र में देख इलाके में हलचल तेज मच गई। लोगों का थाने पहुंचना शुरू हो गया।
जानकारी जुटाने पर पता चला कि मध्य प्रदेश में एक न्यायिक अधिकारी की बेटी से लाखों की ठगी के मामले में खोजबीन करते हुए पुलिस उत्तराखंड पहुंची थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद लेकर लड़कों के घर तक पहुंची। एमपी पुलिस ने जिन लड़कों को हिरासत में लिया है, उनमें से एक युवक वनभूलपुरा थाने के पास का ही रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों युवकों पर 10 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी का आरोप है। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस तीनों को अपने साथ ले गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com