चोरी की योजना बनाते तीन युवक असलहों के संग गिरफ्तार

खबर शेयर करें


काशीपुर। शुगर फैक्ट्री गेट के अंदर बने खंडहर में चोरी की योजना बनाते तीन युवकों को पुलिस ने अवैध तमंचे और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने एक टैंट हाउस में चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर टैंट हाउस से चुराए गए आठ भगोने और ढक्कन बरामद किए हैं। बुधवार को कोतवाली में सीओ दीपक सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम टांडा उज्जैन चौकी पुलिस को सूचना मिली कि शुगर फैक्ट्री गेट के अंदर बने खंडहर में कुछ संदिग्ध युवक चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी एसआई सुनील सूतेडी, एसआई जयप्रकाश सिंह आदि ने पुलिस फोर्स के साथ संदिग्धों को धर दबोच लिया।

पुलिस ने पुष्प विहार कालोनी निवासी मो. इदरीस उर्फ संजय पुत्र मगरुद्दीन, कर्बला कालोनी निवासी शाहरुख पुत्र इकबाल और आवास विकास कालोनी निवासी प्रिंस अग्रवाल पुत्र अखिल कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो अवैध तमंचे और एक चाकू बरामद किए है। आरोपियों ने नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की योजना बनाने की बात कही है। पूछताछ में उन्होंने सुभाषनगर कालोनी स्थित अनुराधा टैंट हाउस से 28 नवंबर की रात आठ भगोने और ढक्कन चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर टैंट हाउस से चोरी का सामन बरामद कर लिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119