तीन युवकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, मोतीनगर क्षेत्र में हेलमेट से वार कर युवक को किया था गंभीर घायल, उपचार के दौरान मौत
हल्द्वानी। मारपीट में घायल युवक की मौत पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले के अनुसार मोतीनगर मंडी चौकी क्षेत्र में बीते दिनों मामूली विवाद में तीन युवकों ने एक युवक के सिर पर हेलमेट से वारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है। युवक की मौत के बाद 28 मई को उसकी मां लीला देवी पत्नी स्व. नन्दा बल्लभ पाण्डे निवासी बमेठा बंगर केशव ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी। उसने बताया कि 7 मई को उनका पुत्र संजय पाण्डे (32) अपने मित्र संजय जोशी उर्फ सोनू के साथ जा रहा था। रास्ते में महेन्द्र, कुन्दन व बालम ने स्कूटी टकराने पर हुए विवाद में संजय पर हेलमेट से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
संजय को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी उपचार के दौरान 13 मई को मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर आरोपी महेन्द्र, बालम व कुन्दन के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त महेंद्र सिंह एवं कुंदन सिंह को गौलापार कुंवरपुर को जाने वाली मुख्य सड़क से गिरफ्तार कर लिया, जबकि बालम फरार है। पुलिस ने अभियुक्त महेन्द्र की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त हेलमेट भी बरामद कर लिया है। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि स्कूटी टकराने पर हुए विवाद में गुस्से में उसने हेलमेट से वार किया। पुलिस टीम में महेन्द्र प्रसाद, विजय मेहता, संजीत राठौड़, राम सिंह अधिकारी, चन्दन नेगी, अरविन्द आदि शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com