लोगों को डराने के लिए रखते थे असलाह, दो तमंचे व चाकू के साथ तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार -नकदी व तीन चोरी के मोबाइल बरामद

खबर शेयर करें

किच्छा/उधमसिंहनगर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के उधम सिंह नगर भ्रमण के दौरान पुलभट्टा पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन शातिर अपराधियों को दबोच लिया।  बहेड़ी बार्डर की तरफ क्राउन होटल से कुछ आगे नेशनल ढाबे के पास कार संख्या यूके06बीए-0144 सड़क किनारे खड़ी मिली। पुलिस ने उक्त वाहन को घेरकर उसमें बैठे तीन लोगों पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहित राठौर पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी बीडीए कालोनी मठ लक्ष्मीपुर इज्जतनगर बरेली उत्तर प्रदेश बताया। तलाशी में एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम नरेन्द्र गंगवार पुत्र. राजीव चन्द्र निवासी फरीदपुर जागीर भोजीपुरा बरेली, जिसकी तलाशी में एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।

तीसरे ने अपना नाम शुभम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी बीडीए कालोनी मठ लक्ष्मीपुर इज्जतनगर बरेली बताया। जिसके पास से एक अदद चाकू बरामद किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बेटे के ससुरालियों पर मारपीट का आरोप

तीनों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग आये दिन मोबाइल टावरों की बैट्रियां चोरी कर बेचते हैं तथा बंद पड़ी दुकानों, घरों आदि में चोरी व लूटपाट करते हैं और चोरी का माल बेचकर अपनी दिनचर्या व नशे आदि का शौक पूरा करते हैं। वह लोग बरेली से कई बार बागेश्वर स्मैक लेकर भी जाते हैं। आज वह बागेश्वर से ही आ रहे थे। वह लोगों को डराने व धमकाने के लिये अपने पास अवैध असलाह रखते हैं। आरोपियों के पास से 33,350 रुपए व 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए। बरामद आई फोन किसी से रास्ते में छीनना बताया। जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने वहीं वाहन को सीज कर दिया है। आरोपी शुभम थाना इज्जतनगर बरेली का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। जिस पर पहले से कुल 17 अभियोग दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, पवन जोशी, धरमवीर सिंह, दीपक बिष्ट, महेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119