अज्ञात वाहन की टक्कर से टनकपुर-बनबसा हाईवे में स्कूटी सवार पत्नी की मौत, पति घायल

खबर शेयर करें

चम्पावत। टनकपुर-बनबसा हाईवे में अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति घायल हो गया। हादसा बिचई में हाईवे पर हुआ।

जानकारी के अनुसार खटीमा से टनकपुर आते समय हाईवे में बिचई के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी संख्या यूके03बी 4568 में सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दंपति बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत उपजिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉ़ कार्तिक ने नायकगोठ निवासी 55 वर्षीय भगवती बोहरा पत्नी खुशाल सिंह बोहरा को मृत घोषित कर दिया। खुशाल सिंह मामूली रूप से चोटिल हो गए। जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना के बाद मौका पाकर टक्कर मारने वाला वाहन चालक फरार हो गया। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुर्पुद कर दिया है। बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं आई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सिनीयर सिटीजन ने ट्रेडिंग कर कमाई के झांसे में गंवाए 84 लाख
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119