नैनीताल में नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों का आना शुरू, जाम की स्थिति बनी
नैनीताल में नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। इस कारण जाम की स्थिति पैदा होने लगी हैरविवार को हल्द्वानी की मुख्य सड़कों पर कई बार रूक-रूककर जाम लगा। इससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी आफत झेलनी पड़ी।एक साल से अधिक समय में भी बरेली रोड का चौड़ीकरण नहीं हो पाया है। इस कारण सड़क पर जाम और विकराल रूप धारण कर रहा है।
कालाढूंगी स्टेट हाईवे से होकर हल्द्वानी आने वाले लोगों को कुसुमखेड़ा पर पहुंचते ही जाम का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सबसे अधिक खराब स्थिति मंगलपड़ाव से कोतवाली तक है। फुटपाथ पर अतिक्रमण कर फड़-ठेली लग रहे हैं। सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। सिंधी चौक के पास टेंपो व ई-रिक्शे प्रतिबंधित होने के बावजूद दौड़ रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com