कॉर्बेट घूमने आए पर्यटक की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत -पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा इंतजामों की खुली पोल

खबर शेयर करें

रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आए एक पर्यटक की शुक्रवार देर शाम रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी राकेश शर्मा लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार राकेश शर्मा अपने चार दोस्तों के साथ कॉर्बेट नेशनल पार्क भ्रमण के लिए शुक्रवार सुबह रामनगर पहुंचे थे।

पांचों दोस्तों ने ग्राम ढिकुली स्थित एक रिसॉर्ट में दो कमरे बुक किए थे। दिनभर पार्क की सैर करने के बाद सभी दोस्त शाम के समय रिसॉर्ट लौटे और वहां बने स्विमिंग पूल में नहाने चले गए। गवाहों के मुताबिक स्विमिंग पूल में नहाते समय अचानक राकेश शर्मा की तबीयत बिगड़ गई, बताया जा रहा है कि पानी के भीतर उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि वे खुद को संभाल नहीं पाए। दोस्तों और रिसॉर्ट स्टाफ ने उन्हें पूल से बाहर निकालने की कोशिश की और आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले गए।  लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हुमायूं के मकबरे के निकट दरगाह की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत

हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के दोस्तों में मातम पसर गया। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली रामनगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। यदि परिवार की ओर से तहरीर मिलती है तो वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल पंचायत चुनाव : कड़ी सुरक्षा में हुई मतगणना, 18 को उच्च न्यायालय के आदेश के बाद होगा नतीजा घोषित

वहीँ स्थानीय ग्रामीणों और पर्यटकों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर रिसॉर्ट में सुरक्षा इंतजाम कितने पुख्ता हैं, कई लोगों ने सवाल उठाए कि स्विमिंग पूल में नहाने वाले पर्यटकों पर निगरानी रखने के लिए लाइफ गार्ड क्यों मौजूद नहीं थे। यदि समय रहते सुरक्षा प्रबंध किए गए होते तो शायद इस हादसे को टाला जा सकता था। कॉर्बेट नेशनल पार्क और उसके आसपास का क्षेत्र देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है, यहां हर साल हजारों की संख्या में लोग प्राकृतिक सौंदर्य और जंगल सफारी का आनंद लेने आते हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में रिसॉर्ट्स और होटलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठते रहे हैं। कई बार प्रशासन ने सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किए फिर भी लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119