पंजाब से हल्द्वानी घूमने आए पर्यटक की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत


हल्द्वानी। तीन दिन पहले पंजाब से हल्द्वानी घूमने आए एक पर्यटक की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी। काठगोदाम थाना क्षेत्र स्थित एक होमस्टे में उनका शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान रविवार को उनकी बेटी ने की जो मोर्चरी पहुंची थी। पुलिस ने पर्यटक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।बीते 25 अप्रैल मोहाली पंजाब निवासी (70) गुरूचरण सिंह बरार हल्द्वानी घूमने के लिए आए हुए थे। बताया जा रहा कि गुरुचरण ने काठगोदाम स्थित श्रीराम होमस्टे पर ठहरे हुए थे। उसी रात गुरूचरण की संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पहले मामले को सार्वजनिक नहीं किया और मृतक का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर शव मोर्चरी भेज दिया।
रविवार को जब गुरुचरण सिंह की बेटी नीभा देवी हल्द्वानी पहुंची, तब उन्होंने अपने पिता के शव की शिनाख्त की। नीभा देवी ने बताया कि उनके पिता को 27 अप्रैल को घर लौटना था लेकिन जब संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने उनके नंबर पर फोन किया। पिता का फोन काठगोदाम पुलिस ने उठाया और घटना की जानकारी दी। इधर कोतवाल राजेश कुमार यादव ने पुष्टि की है कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com