दर्दनाक हादसा :-ट्रैक्टर-ट्रॉली व पिकअप की भिड़ंत में चार मजदूरों की दर्दनाक मौत, तीन घायल

दीपावली की छुट्टी पर घर लौट रहे सात मजदूरों की ट्रैक्टर-ट्रॉली शनिवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। नानकमत्ता डैम के पास मुर्गियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन से ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
हसनपुर, सम्भल (उत्तर प्रदेश) निवासी सात मजदूर — अखिलेश (26) पुत्र अंतराम, जयवीर सिंह (31) पुत्र श्यामलाल, गुरमुख (18) पुत्र राजेन्द्र, शिशपाल (22) पुत्र महावीर, प्रदीप उर्फ बाबू, जयवीर व पुरुषोत्तम — ठेकेदार के साथ सड़ासड़िया में विद्युत लाइन का कार्य कर रहे थे। दीपावली की छुट्टी पर सभी अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली पलट गई और ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया। पिकअप वाहन भी पलटने से सड़क पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर प्रतापपुर चौकी प्रभारी राजेन्द्र पंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उप जिला चिकित्सालय भिजवाया।
चिकित्सकों ने अखिलेश व जयवीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल गुरमुख व शिशपाल को हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। सभी शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।
डॉ. अकलीम अहमद ने बताया कि घायल प्रदीप उर्फ बाबू, जयवीर व पुरुषोत्तम का उपचार चल रहा है और उनकी हालत सामान्य है।
चौकी प्रभारी राजेन्द्र पंत ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com