लोहाघाट में दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक घायल

खबर शेयर करें

चम्पावत। नेपाल सीमा से लगे डूंगरबोरा गांव के पास मंगलवार सुबह एक कार (संख्या यूके03टीए-2479) 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी एनडीआरएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड, चिकित्सा दल व राजस्व कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और शवों को खाई से बाहर निकाला।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड विधानसभा का रजत जयंती विशेष सत्र पारंपरिक रंग में निखरा

मृतकों की पहचान मुकेश कुमार (28 वर्ष, पुत्र फकीर राम), वाहन चालक निवासी डूंगरबोरा, और मनीषा (22 वर्ष, पत्नी कमल राम, निवासी कमलेडी गांव) के रूप में हुई है। घायल विक्रम राम (24 वर्ष, पुत्र सुरेश राम) को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं हल्द्वानी, राजभवन नैनीताल समारोह में होंगी शामिल

पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर आरोग्य मंदिर में डा. मंजीत सिंह की टीम से पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन के आगे अचानक एक महिला के आने पर चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षांत समारोह आज, मुख्य अतिथि होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

जिलाधिकारी मनीष कुमार लगातार राहत और बचाव कार्य की निगरानी करते रहे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके निर्देश दिए और स्थानीय स्तर पर पोस्टमार्टम की विशेष अनुमति प्रदान की। प्रशासन की ओर से दोनों शवों को परिजनों के घर तक पहुंचाया गया।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119