देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा: बेकाबू इलेक्ट्रिक कार पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग खुल गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार (संख्या T0425UK2936B) देहरादून से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। सात मोड़ के पास अचानक चालक का वाहन पर नियंत्रण खो गया और कार पेड़ से जा भिड़ी। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य की गंभीर स्थिति के चलते उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
मृतक और घायलों की पहचान:
मृतक: अभिषेक सोनी (25 वर्ष), पुत्र राजकुमार, निवासी – आदर्श ग्राम, कुम्हारवाड़ा, ऋषिकेश
घायल: ध्रुव आनंद, निवासी – सदानंद मार्ग, ऋषिकेश
घायल: अमन भट्ट, निवासी – गुमानीवाला, ऋषिकेश
पुलिस के अनुसार, ध्रुव आनंद ने हाल ही में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदी थी। मंगलवार को वह अपने साथी अभिषेक सोनी और अमन भट्ट के साथ कुंजापुरी की ओर निकला था। रास्ते में सात मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे अभिषेक सोनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे गति पर नियंत्रण रखें और सावधानी से वाहन चलाएं।
लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे:
उत्तराखंड में हाल के दिनों में सड़क हादसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को भी रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ हाईवे पर तिलवाड़ा के पास स्कूटी सड़क किनारे खड़े लोडर से टकरा गई थी, जिसमें पंकज नेगी, निवासी वीरों गांव, की मौत हो गई थी।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पर्वतीय मार्गों पर वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतें, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com