राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत न्याय पंचायत सिनौडा़ के वार्ड सदस्यों को दिया प्रशिक्षण

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। (अल्मोडा़) विकास खंड भिकियासैण के न्याय पंचायत सिनौडा़ देव भूमि पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तर में वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया । न्याय पंचायत सिनौडा में आयोजित प्रशिक्षण में -11 ग्रामों के वार्ड सदस्यों को मुख्य प्रशिक्षक महिला बाल विकास समिति देहरादून हरीश चन्द्र पांडे ने सभी वार्ड सदस्यों को -9 थीमों की जानकारी जिसमें गरीबी मुक्त और उन्नत, आजीविका गांव, स्वस्थ गांव, महिला अपराध, स्वास्थ्य सुरक्षा, जल पर्याप्त गांव,आत्म निर्भर बुनियादी गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन युक्त गांव व महिला हितैशी गांव,खाद्यान,शिक्षा की गांरन्टी, पशुपालन, पंचायत प्रतिनियों के अधिकार आदि की विस्तृत जानकारी दी। न्याय पंचायत सिनौडा़ के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शुभाष चन्द्र ने कहा कि सभी वार्ड सदस्यों को अपने अधिकारों के साथ ही अपने कर्तव्यों को बिना डर व हिचक के निभाना चाहिए,और उन्होंने सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं को वार्ड सदस्यों के साथ साझा कर सरकार की कई योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रधान के भाई को 1.16 किलो चरस के साथ गिरफ्तार

सिनौडा़ ग्राम पंचायत वार्ड -3 सदस्य मोहनी देवी ने कहा कि सरकार सभी पंचायत प्रतिनिधियों को माहवार मानदेय देती है, लेकिन प्रधानों की कैविनैट को चलाने वाले प्रतिनिधियों को मानदेय से अलग रखा गया है, जो सरासर न्याय संगत न होकर सौतेला व्यवहार को होना दर्शाता है। आयोजित प्रशिक्षण में न्याय पंचायत सिनौडा़ के वार्ड सदस्य मोहनी देवी,भावना देबी,माधवी देवी, कविता भंडारी, रेनू रावत, देवकी देबी, गीता देवी, हेमा देवी, दीपा देवी, कौशल्या देबी, दीपा देबी आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सिनौडा़ लक्ष्मी देवी ने की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119