परिवहन विभाग ने 17 ऑटो किए सीज, 132 का चालान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद से परिवहन विभाग हरकत में हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आरटीओ (हल्द्वानी संभाग) ने नैनीताल व हल्द्वानी में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 17 ऑटो सीज कर कर 132 के चालान किए गए। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि नैनीताल शहर में परिवहन कर अधिकारी अभिलाष गैरोला व गोविंद सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान नो पार्किंग में व सड़क के किनारे खड़े वाहनों समेत बिना हेलमेट, बिना परमिट आदि को लेकर 90 चालान किए गए। इसके अलावा हल्द्वानी में एआरटीओ (प्रवर्तन) रश्मि भट्ट के नेतृत्व में चेकिंग के लिए दो टीमें बनाई गई। जिसमें परिवहन अधिकारी प्रमोद चौधरी व नंदन प्रसाद आर्य ने कालाढ़ूंगी चौराहे व लामचौड़ में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 42 ऑटो का चालान किया गया और 17 ऑटो सीज किए गए। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला पुलिसकर्मी के बाद अब सम्मोहन गिरोह ने कॉलेज की प्रोफेसर को अपने जाल में फसाने का किया प्रयास
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119