एस.एस.जे. कैंपस में निकाली तिरंगा यात्रा

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। आज दिनांक 13/08/2024 को एस.एस.जे. कैंपस अल्मोड़ा में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 24 यू.के. बालिका वाहिनी की एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर (ले.)डॉ ममता पंत के निर्देशन में एक संयुक्त रैली का आयोजन किया गया । जिसका नेतृत्व एस एस जे परिसर, अल्मोड़ा के निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। इस तिरंगा रैली में 24 यूके बालिका वाहिनी एन.सी.सी.एवं 77 यूके वाहिनी एन.सी.सी. एवं एन. एस.एस. के स्वयंसेवी, परिसर के कुलानुशासक डॉ दीपक सागर, एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. डी.एस.धामी, डॉ.रविन्द्र नाथ पाठक , डॉ. प्रेमा खाती, डॉ. नंदन सिंह बिष्ट, मीडिया प्रभारी डॉ ललित जोशी एवं परिसर के समस्त अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तिरंगा रैली में कैडेट्स ने नारों एवं देशभक्ति गीतों के माध्यम से परिसर को गुंजायमान किया एक अद्भुत जोश उनके अंदर देखने को मिला। साथ ही ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ #savelife के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट द्वारा कैडेट्स को वर्तमान समय में प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा गया कि इसका उद्देश्य जनता तक पहुंचना और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरूकता फैलाना है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हमें इसकी शुरुआत अपने आसपास अपने स्कूल, कॉलेज से ही करनी होगी क्योंकि बुराई हमारे आसपास ही व्याप्त होती है, जरूरत है तो हमें उसे पहचानने की ,जानने की और उस पर कार्य करने की और उन्होंने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इसके साथ ही एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (ले.) डॉ ममता पंत द्वारा भी बच्चों को इसके प्रति जागरूक किया गया और कहा गया कि हम किसी भी कार्य की शुरुआत खुद से, खुद के परिवेश से ही कर सकते हैं इसके लिए उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले अल्मोड़ा को नशा मुक्त बनाने का कार्य करना होगा और अपने देश को नशामुक्त बनाने में अपना योगदान देना होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119