काफलीखान में विद्युत समस्या से ग्रामवासी परेशान,लो बोल्टेज की समस्या
काफलीखान (अल्मोड़ा)। भनोली तहसील के अंतर्गत काफलीखान कस्बे में विद्युत वोल्टेज के उतार चढ़ाव के कारण यहां के प्रतिष्ठान ,सरकारी कार्यालयों, एवं सीएससी जन सुविधा केंद्रों को विद्युत विभाग की वोल्टेज के उतार-चढ़ाव के खामियाजा की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । जिससे वोल्टेज के उतार चढ़ाव के कारण कंप्यूटर फोटोस्टेट मशीन ,प्रिंटर आए दिन फूंक रहे हैं । इस वोल्टेज के उतार चढ़ाव का मुख्य कारण 25 केवीए लाइन से पूरे कस्बे व 4 वेल्डिंग प्रतिष्ठानों को कनेक्शन देना है । जबकि क्षेत्रवासियों ने अनेक बार विद्युत विभाग से अनुरोध करने के बाद भी इसमें सुधार नहीं किया गया है तथा वेल्डिंग शॉप व प्रतिष्ठानों सरकारी कार्यालयों सीएससी जन सुविधा केंद्रों को एक ही लाइन से विद्युत आपूर्ति कर दी गई है । जबकि वेल्डिंग शॉप को 63 केवीए की अलग विद्युत लाइन से विद्युत आपूर्ति की जानी होती है । इस समस्या के समाधान हेतु कस्बे वासियों ने विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच कुमाऊं क्षेत्र हल्द्वानी को दिनांक 12 दिसंबर 2018 को एक शिकायती पत्र दिया था । जिस पर फोरम ने विभाग को समस्या के निराकरण हेतु फोरम में उपस्थित कर इसके शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया था । जिसका आज तक उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड विद्युत वितरण खंड अल्मोड़ा द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया है । जिससे कस्बे वासियों को विद्युत विभाग के इस रवैये से तीव्र आक्रोश है। जबकि विद्युत विभाग ने विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच को अवगत किया था कि काफलीखान कस्बे में उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति हेतु 63 केबीए परिवर्तक लाईन स्थापित करने व कस्बे की एलटी लाइन का सुदृढ़ीकरण कार्य अति शीघ्र संपादित करवा दिया जाएगा । जो कार्य अभी तक नहीं हुआ है जिसका शीघ्र समाधान हेतु विद्युत विभाग से कस्बेवासियों ने मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com