ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर पर पैर पड़ने से हुआ ट्रक बेकाबू, यूकेडी नेता समेत दो की ली जान
ऋषिकेश। सात कारों को रौंदते हुए यूकेडी नेता समेत तीन लोगों की जान लेने वाले ट्रक चालक के पास पुलिस को लाइसेंस ही नहीं मिला है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ब्रेक पैडल के बजाय उसका पैर एक्सीलेटर पर पड़ गया, जिससे ट्रक बेकाबू हो गया और यह हादसा हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। विवेचक नवीन डंगवाल के मुताबिक, सोमवार को आरोपी चालक विजय कुमार निवासी गांव रूमसी, अगस्तमुनि, रुद्रप्रयाग को ऋषिकेश से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
लाइसेंस नहीं मिलने पर बोला कि, उसने हरियाणा से लाइसेंस बनाया है, जो कि मौके पर वह पुलिस को दिखा भी नहीं पाया है। पुलिस को संदेह है कि विजय के पास लाइसेंस है ही नहीं। विवेचक ने बताया कि विजय पिछले चार माह से ही ट्रक चला रहा था। प्रारंभिक जांच में न सिर्फ लाइसेंस, बल्कि ट्रक के दस्तावेज तक नहीं मिले हैं। मेडिकल जांच में उसके नशे में होने की पुष्टि भी नहीं हुई है। आरोपी चालक सीमेंट से भरे ट्रक को हरिद्वार बाईपास मार्ग पर एक केंद्रीय संस्थान में ले जा रहा था। बताया कि फिलहाल कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com