पेपर लीक गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार -राज्य की एसटीएफ और पुलिस ने पकड़ा मास्टरमाइंड हकम

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों को पास कराने के नाम पर 12 से 15 लाख रुपये की मांग करने वाले पेपर लीक गिरोह के मास्टरमाइंड और उसके सहयोगी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई राज्य की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में की गई।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दो दिन पहले जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों ने परीक्षा में सफलता दिलाने के नाम पर छात्रों से संपर्क किया था। जांच के दौरान पाया गया कि पंकज गौड़ नामक व्यक्ति ने छह अभ्यर्थियों से संपर्क किया और उनसे परीक्षा पास कराने के बदले 12 से 15 लाख रुपये की मांग की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कालाढूंगी क्षेत्र की 7 समितियों को ₹82.86 लाख का बोनस

पूछताछ में पंकज गौड़ ने खुलासा किया कि वह पेपर लीक गिरोह के मास्टरमाइंड हकम सिंह के संपर्क में था। दोनों आरोपियों के खिलाफ पटेल नगर थाने में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सेवानिवृत्त अधिकारी से 23 लाख की साइबर ठगी, सोना और क्रिप्टो में निवेश का दिया था झांसा

पुलिस के पास एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है, जिसमें आरोपियों को एक अभ्यर्थी से 15 लाख रुपये की मांग करते हुए सुना जा सकता है। उल्लेखनीय है कि संबंधित भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित की जानी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  22 सितंबर से 375 से ज्यादा वस्तुएं और सेवाएं होंगी सस्ती, जीएसटी दरों में बड़ी कटौती लागू

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि राज्य में सख्त नकल-रोधी कानून लागू होने के बाद से पुलिस, एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां सभी भर्ती परीक्षाओं के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119