छेड़छाड़ व अपहरण की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
भीमताल। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस ने छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास मामले में बड़ी कार्रवाई की है। घटना की तहरीर मिलने के चंद घंटों के भीतर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीड़िता ने थाना भीमताल में तहरीर देते हुए बताया कि 19 नवंबर की रात दो बाइक सवार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की, गाली–गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए अपहरण की कोशिश भी की। मामले में पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के महिला सुरक्षा संबंधी कड़े निर्देशों के तहत एसपी क्राइम/ट्रैफिक जगदीश चन्द्र और सीओ भवाली अमित कुमार के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने तेजी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रेम सिंह मेहता, निवासी नौकुचियाताल (उम्र 40 वर्ष) और धर्मेन्द्र, निवासी नौकुचियाताल (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष संजीत राठौड़, उपनिरीक्षक आशा बिष्ट, अ.उ.नि. गणेश सिंह राणा और कानि. नरेश परिहार शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ऑनलाइन जॉब के बहाने युवक व मंगेतर से 1.93 लाख की ठगी
भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा