कच्ची शराब के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें

खटीमा। आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को कुल 35 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन सिंह कन्याल के नेतृत्व में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र-2, खटीमा की टीम ने रघुलिया वनगवां, बरी अंजनिया और टेड़ाघाट क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पं. नारायण दत्त तिवारी की जन्मशती पर संगोष्ठी

इस दौरान रघुलिया वनगवां निवासी विमला कौर को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया, जबकि बरी अंजनिया निवासी इंदर सिंह राणा के पास से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सुभाष नगर में अधूरी पाइपलाइन बनी मुसीबत, गली-जनों का चलना दूभर

सहायक आयुक्त कन्याल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार एस्कॉर्ट वाहन से टकराई, पूरी तरह स्वस्थ

अभियान में आबकारी निरीक्षक लालू राम, उप निरीक्षक जगदीश कुमार, नितेश भारद्वाज, दीपक चंद्र और पंकज जोशी सहित विभागीय टीम शामिल रही।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119