घुसपैठ कर भारत आई दो बांग्लादेशी महिलाएं दून में गिरफ्तार

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

देहरादून।घुसपैठ कर भारत आकर देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से निवास कर रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई बांग्लादेशी नागरिक यास्मीन पुत्री मोहम्मद तोहिद मियां, मकान/होल्डिंग शहीद मिया कालोनी, ग्राम/गली तेर रतन पो.ओ. सिलहट सदर, सिलहट नगर निगम सिलहट (बांग्लादेश) तथा राशिदा बेगम पुत्री मौहम्मद उल्ला बांग्लादेश के ग्राम रामों थाना व जिला चटग्राम,बांग्लादेश की रहने वाली बताई गई है।        

 एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने थाना क्षेत्रों में संघन सत्यापन अभियान/धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले तथा छद्म वेष धारियों को लोगों को भय अथवा लोभ दिखाकर ठगने वाले फर्जी बाबाओं के विरूद्ध आपरेशन कालनेमि के अन्तर्गत प्रभावी चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हूटर बजाकर सड़क पर रौब, कानून हाथ में लेना पड़ा महंगा -तीन लग्जरी गाड़ियां सीज, दस पर कार्यवाही

इसी क्रम में कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय पुलिस, एलआईयू तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चलाये जा रहे प्रभावी चैकिंग अभियान के दौरान पूजा विहार चन्द्रबनी क्षेत्र से दो संदिंग्ध महिलाएं मिली, जिनसे पूछताछ और तलाशी लेने पर दोनों का बाग्लादेश की नागरिक होना प्रकाश में आया। दोनों महिलाओं ने अवैध रूप से पश्चिमी बंगाल बार्डर से भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसपैठ करना स्वीकार किया। दोनों महिलाओं के पास से उनके बांग्लादेशी परिचय पत्र व परिवार रजिस्टर का विवरण बरामद हुआ है, जिसके आधार पर दोनों महिलाओं को नियमानुसार बाग्लादेश वापस किये जाने के सम्बन्ध में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119