दो दिनों में बेस अस्पताल की पार्किंग से दो बाइकें चोरी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर में फिर से वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो गए है। पिछले दो दिनों में बेस अस्पताल की पार्किंग से दो बाइकें चोरी हो चुकी है। दोनों पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार नारायण विहार काठगोदाम निवासी निकेत साह पुत्र नारायण लाल साह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि बीते 18 जुलाई को उन्होंने अपनी बाइक बेस अस्पताल की पार्किंग में खड़ी करके वह अस्पताल से काम निपटाने के बाद जब थोड़ी देर बाद अपनी बाइक के पास पहुंचे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी।

जब उन्होंने बेस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमे एक वाहन चोर युवक बाइक ले जाते कैद हुआ है। वहीं दूसरी ओर मलिक का बगीचा बनभूलपुरा निवासी आसिफ पुत्र पुत्तन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 17 जुलाई को वह बेस अस्पताल किसी काम से गए हुए थे और उन्होंने अपनी बाइक को बेस अस्पताल परिसर में बनी पार्किंग में खड़ी कर दी। उन्होंने बताया जब वह काम निपटाने के बाद दोपहर करीब 12 बजे लौटे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी। सीसीटीवी फुटेज में जब देखा गया तो वहां भी एक युवक बाइक ले जाते दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा कि दोनों वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चार एक ही है। पुलिस ने दोनो पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चार की तलाश शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119