कालाढूंगी सड़क हादसे में दो भाजपा नेताओं की मौत-

खबर शेयर करें


नए साल पर बुझे दो घरों के चिराग-

कालाढूंगी। जहां एक तरफ लोग नए साल की खुशियां बांट रहे थे। ऐसे में कालाढूंगी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना में दो घरों के चिराग बुझ गए। घटना के बाद से कालाढूंगी, कमोला, धमोला क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। शनिवार की सांय कमोला में कालाढूंगी-रामनगर मुख्य हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में कमोला निवासी दो भाजपा नेताओं की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से रामनगर जा रही एक रोडवेज बस, दो कार व एक बाइक में भिड़ंत हो गयी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसमें बैठे कमोला निवासी व भाजपा कोटाबाग मंडल के पदाधिकारी जगदीश गुरौ ने अस्पताल पहुंचे पहुंचते दम तोड़ दिया व सुमित चौहान की मौके ओर ही मौत हो गयी ।

जबकि बाइक सवार मोतीनगर हल्द्वानी निवासी विशाल नेगी पुत्र कुंदन नेगी व रजत नगरकोटी पुत्र प्रकाश नगरकोटी घायल हो गए। जिन्हें कालाढूंगी थाने में तैनात एलआईयू इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह नेगी ने अपनी कार में हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया। घटना की खबर मिलते ही कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंच गई। दूसरी कार में घायल हुए लोगों को 108 सेवा से हल्द्वानी भिजवाया। घटना के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। कालाढूंगी पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद मार्ग से वाहन हटाए। देर सांय तक पुलिस मृतकों के पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुटी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बादल फटने से मोहान रामनगर क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील, जहां-तहां फंसे लोग
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119