दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत, दो गंभीर घायल

Ad
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। सोमवार को दर्दनाक हादसे में मदर इंडिया स्कूल के सामने दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई। जबकि उनके साथ बैठे दोनों युवकों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रिफर किया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार अपने वाहन को गलत दिशा में चला रहा था, जिस कारण वह सामने से आती हुई बाइक से टकरा गया। दोनों बाइकों पर कुल चार लोग सवार थे। हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों मोहम्मद उमर पुत्र अब्दुल मजीद निवासी जसपुर और सरवन पुत्र स्व. राजेश निवासी इलाहाबाद को मृत घोषित कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अवैध खनन में लिप्त दस वाहन जब्त -अवैध खनिज की शिकायत पर एसडीएम ने कोसी नदी किया औचक निरीक्षण  


वहीं इसरार पुत्र सराफत निवासी जसपुर और पितंबर पुत्र अज्ञात निवासी इलाहाबाद घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर भेजा गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119