मानस सेवा समिति, अयोध्या धाम में दो दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव का शुभारम्भ

खबर शेयर करें

श्री मानस सेवा समिति, अयोध्या धाम (उ०प्र०) द्वारा मणिराम दास छावनी के सभागार में 21 एवं 22 सितम्बर 2023, दो दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव का शुभारम्भ श्री जगत गुरु बल्लभाचार्य जी की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय प्रयागराज के सेवा निवृत्त न्यायमूर्ति जस्टिस सुधीर कुमार सक्सेना एवं सुश्री सुनीता शास्त्री राजघाट, अयोध्या द्वारा इस अवसर पर अध्यात्म, साहित्य, समाज सेवा, संगीत, पत्रकारिता, एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए देश की कुल 32 विभूतियों को सम्मानित किया गया।

इस महोत्सव में प्रो० प्रभा पंत, विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग एम०बी०रा०स्ना० महाविद्यालय हल्द्वानी को समाज एवं साहित्य-सेवा के लिए सम्मानित किया गया। प्रो० प्रभा पंत की अब तक एक दर्ज़न से अधिक पुस्तकें, दो दर्ज़न से अधिक शोध पत्र, और 100 से अधिक आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। इनके निर्देशन में 10 शोधकर्ताओं को पीएच० डी० डिग्री प्राप्त हो गईं है, तथा वर्तमान में 6 शोधार्थी शोध कार्य कर रहे हैं। इससे पहले भी प्रो० प्रभा पंत को अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। जुलाई 2023 में इन्हें मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा इनकी पुस्तक “मेरी प्रतिनिधि कहानियाँ “ के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119