महिला कल्याण संस्था का दो दिवसीय होलिकोत्सव शुरू

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 12 मार्च : सांस्कृतिक नगरी में शास्त्रीय रागों पर आधारित बैठकी होली की धूम मची हुई है। जिला मुख्यालय के सांस्कृतिक क्लबों, मंदिरों एवं घरों में पारंपरिक शास्त्रीय रागों पर आधारित बैठकी होली का गायन किया जा रहा है। बैठकी होली में नगर के सभी होली गायकों व संगीत प्रेमियों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।


शनिवार को नंदा देवी मंदिर के प्रांगण में महिला कल्याण संस्था की ओर से दो दिवसीय होलीकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी अर्बन बैंक के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह बगड़वाल रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष मनोज संनवाल नंदा देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने संयुक्त रुप से किया। होलिका महोत्सव को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी ने कहा संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि होली पर्व सांस्कृतिक नगरी के पौराणिक इतिहास से जुड़ा हुआ है। इसलिए सभी लोगों को इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों और महिलाओं होल्यारों की टीमों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि 13 मार्च को बाहर से आने वाली महिला होल्यारों की टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा होगी। प्रतियोगिता से पूर्व सभी महिला होल्यारों की टीमें सांस्कृतिक झांकियां निकालेंगी। सांस्कृतिक झांकी पलटन बाजार स्थित सिद्ध नौला से प्रारंभ होकर बाजार मार्ग होते हुए नंदा देवी के प्रांगण में पहुंचेंगी जहां पर विभिन्न टीमों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी शिरकत करेंगे। शनिवार को हुई प्रतियोगिता में राजकीय बाल किशोरी गृह प्रथम, जीजीआईसी द्वितीय, वीर शिवा और स्पिं्रग डेल तृतीय और खत्याड़ी की टीम चौथे स्थान पर रही।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ना तो खुद शादी कर रहा और न ही उसकी शादी होने दे रहा, -युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप


कार्यक्रम की अध्यक्षता रीता दुर्गापाल एवं संचालन पुष्पा सती ने किया।संस्था अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने कहा कि महिलाओं को मंच देने व नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति को जानने के उद्देश्य के साथ संस्था द्वारा पिछले 32 सालों से लगातार महिला होलिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन सरकारों की ओर से कभी भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो लाख क्विंटल चावल मिलों में पड़ा, विभाग के पास जगह ही नहीं

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कमलेश पांडे, अनिल सनवाल, दीप जोशी, विभू कृष्णा, इला साह व राजेंद्र तिवारी रहे। इस मौके पर उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय, चंद्रा अग्रवाल, राधिका जोशी, रमा जोशी, दीपा सतीश जोशी, ममता चौहान, मंजू जोशी, अनिता रावत, आशा कर्नाटक, आशा पंत, मंजू रावत, अंजू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, सरला बिष्ट, इंद्रा लोहनी, सुनयना मेहर आदि मौजूद रहे।होलिका उतसव मे राजकीय बाल किशोरी गृह बख, खत्याड़ी टीम, वीर शिवा विद्यालय, जीजीआईसी, स्पिं्रग डेल, स्यूनराकोट जाखनदेवी, सर्वाेदय नगर खोल्टा, जाखनदेवी, जन शिक्षण महिला समिति धारानौला, घुष्मेश्वर महिला समिति धारानौला, रैलापाली, जौहार कॉलोनी, सरकार की आली, मां दुर्गा शक्ति टीम न्यू इंदिरा कॉलोनी, आंचल दल न्यू कॉलोनी सरसों, मातृ संगठन खत्याड़ी, भुवनेश्वरी महादेव मंदिर कर्नाटक खोला आदि।टीमों ने हिस्सा लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119