अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में दो दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के अधिकारियों के अलावा चिकित्सा शिक्षा से जुड़े सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

मेडिकल कालेज के फोरेंसिक मेडिसन विभाग और मेडिकल एजुकेशनल यूनिट के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में पॉक्सो एक्ट, मेडिकल टर्मिनेशल ऑफ प्रेग्नेंसी, डीएनए एनालिसिस, बच्चों के सैक्सुअल एसोल्ट, आदि विषयों पर देश भर से आये हुए विषय विशेषज्ञों द्वारा अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। जबकि पैनल डिस्कशन द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। विषय विशेषज्ञों ने इस मौके पर मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं से कार्यशाला के दौरान सामने आए ज्ञान को अर्जित करने को कहा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने मुठभेड़ में बरेली के दो चेन स्नैचर दबोचे


कार्यशाला में विशेष आमंत्रित सदस्य डा. आशुतोष सयाना, डा. दयाल शरण, डीएफओ महातिम यादव, प्रो. अशोक धनाना, प्रो. विजय पाल, प्रो. उषा रावत, डा. आशीष भूट, डा. नीरज कुमार, प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा, डा. जीबी गोगोई, डा. रंगील सिंह रैना, डा. एके सिंह, डा. विनय कुमार, डा. हेमंत कुमार आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119