किसी बात को लेकर हुई तकरार व धक्का मुक्की में दो लोग सड़क से नीचे खाई में गिरे, एक की मौत


ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी में किसी बात को लेकर हुई तकरार व धक्का मुक्की में दो लोग सड़क से नीचे खाई में गिर गए। जिसमें एक व्यक्ति को गहरी चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरा व्यक्ति मामूली चोटिल होने से घटना स्थल से निकल गया। मृतक आंचल डेयरी चमोली में कार्यरत था, जो छुट्टी के बाद हरिद्वार से वापस लौट रहा था।
थाना प्रभारी एमएस रावत ने बताया कि बीती शाम पुलिस को तोता घाटी स्थित सफेद पहाड़ी के निकट खाई में दो लोगों के गिरने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को यहां एक व्यक्ति खाई में मृत मिला। शव को खाई से निकाल कर पुलिस ने श्रीनगर बेस अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान सोहनवीर (48) निवासी नारसन कलां थाना मंगलौर जिला हरिद्वार के रूप में हुई। वहीं दूसरा व्यक्ति पुलिस को घटना स्थल पर नहीं मिला। पुलिस का अनुमान है कि दूसरा व्यक्ति अधिक चोटिल नहीं था और वह घटना स्थल से निकल गया। थाना प्रभारी के मुताबिक मृतक सोहनवीर आंचल डेयरी चमोली में काम करता था, जो छुट्टी के बाद अपने घर से वापस चमोली लौट रहा था। पुलिस द्वारा इस मामले में जांच शुरू कर दी गयी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com