ढाबे पर भोजन के बाद दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। किच्छा हाईवे स्थित ग्राम कठंगरी के एक ढाबे पर गुरुवार रात भोजन करने के बाद दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। एक अन्य युवक का हल्द्वानी के एसटीएच में इलाज किया गया, जहां से उसे छुट्टी दे दी गई है। परिजन नशीले पदार्थ के सेवन से हालत बिगड़ने की बात कह रहे हैं। दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।

पुलिस को सूचना मिली कि किच्छा हाईवे पर सिसैया के पास ग्राम कठंगरी में ट्रक के केबिन में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त 39 वर्षीय दिनेश पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम कल्याणपुर शहजादनगर, रामपुर यूपी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गुरुवार मध्य रात्रि पसहैनी गांव नानकमत्ता निवासी 40 वर्षीय सोनू सिंह पुत्र कुलवंत सिंह और ग्राम सरकड़ा सितारगंज निवासी 39 वर्षीय दीपक बाबा पुत्र केवल कृष्ण को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्साधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह ने बताया कि दोनों बीमार लोगों ने जानकारी दी थी कि डोडा यानि नशीले पदार्थ का सेवन किया था। उसके बाद तबीयत बिगड़ गई। गम्भीर हालत के कारण दोनों को रेफर कर दिया था। हल्द्वानी ले जाते वक्त सोनू सिंह ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि दीपक को हल्द्वानी के एसटीएच में भर्ती कराया गया, जहां से उसे शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई। सितारगंज कोतवाली के एसआई कैलाश देव ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119