जंगली सुअर के हमले में दो लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

खबर शेयर करें

बेतालघाट ब्लॉक के जाख गांव में जंगली सुअर ने दो ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें  गंभीर रूप से घायल कर दिया। लोगों ने हो हल्ला कर दोनों घायलों को सुअरों से बामुश्किल बचाया गया। जाख गांव निवासी दीपक चंद्र उपाध्याय तथा जीवन सिंह नेगी सोमवार को दूध लेकर दूध डेयरी में जा रहे थे। दोनों गांव के नजदीक ही डेयरी के समीप पहुंचे ही थे कि तभी एकाएक जंगली सुअर दोनों पर झपट गया। उसने दोनों को जमीन पर गिरा उनके शरीर पर जगह-जगह गहरे दांत गड़ा दिए। गांव के बीचों-बीच हुई घटना से हड़कंप मच गया।

गांव के लोग मौके की ओर दौड़े हो हल्ला मचाया पर हमलावर सुअर ने दोनों ग्रामीणों को नहीं छोड़ा। लोगों ने लाठी डंडों से बामुश्किल सुअर को भगाया गया। स्थानीय चंदन सिंह, तारा सिंह बिष्ट, गणेश नेगी, मोहन पांडे, संतोष नेगी आदि लोग दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी लेकर पहुंचे। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में हायर सेंटर रिफर कर दिया है। गांव में हुई घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली सुअर के आंतक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।  

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी का झांसा देकर पहले बनाए संबंध, अब करने लगा दहेज की डिमांड, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119