दो किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश
काशीपुर । शहर के अलग-अलग इलाकों से दो किशोरियों के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पहला मामला ग्राम मानपुर क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री 7 नवंबर की रात घर से बिना बताए कहीं चली गई और अब तक वापस नहीं लौटी है।
वहीं दूसरा मामला स्टेशन रोड स्थित एक कॉलोनी का है। यहां के निवासी ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री 2 नवंबर की दोपहर घर से बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों ने उसे हरसंभव स्थान पर खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने दोनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
झाड़-फूंक करने आए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हुआ कारण स्पष्ट