7.90 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने काठगोदाम थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 7.90 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान बरामद किए हैं। 16 नवंबर को काठगोदाम थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 37 दमुवाढूंगा में किशन राम के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के बहुमूल्य जेवरात, घरेलू सामान, गैस सिलेंडर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। पीड़ित ने 19 नवंबर को पुलिस में मामला दर्ज कराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक क्राइम/नगर हरबंस सिंह और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट ने किया। पुलिस टीम ने मामले की गहराई से जांच करते हुए तकनीकी साक्ष्यों, खुफिया जानकारी और सटीक सुराग का उपयोग किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने वृद्धा आश्रम चौफला के पास से गौरव कुमार और बबलू आर्या को गिरफ्तार कर लिया। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी शातिर चोर है और पहले भी कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। वे चोरी का सामान लेकर लखनऊ भागने की योजना बना रहे थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com