अल्मोड़ा में दो युवक चरस के साथ गिरफ्तार -₹1.31 लाख की बरामदगी
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अल्मोड़ा एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 656 ग्राम अवैध चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अनुमानित कीमत करीब ₹1.31 लाख बताई जा रही है।
शुक्रवार को पुलिस टीम ने फलसीमा से टाटिक हेलीपैड की ओर जा रही मोटरसाइकिल (संख्या यूपी 21 एएल 3762) को चेकिंग के दौरान रोका। तलाशी लेने पर बाइक सवार दोनों युवकों के कब्जे से कुल 656 ग्राम चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज कुमार (23) पुत्र मोहन चन्द्र और मनोज कुमार (26) पुत्र सुरेश चन्द्र, दोनों निवासी ग्राम सिलालेख, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बरामद चरस और मोटरसाइकिल को सीज कर लिया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में उप निरीक्षक आनन्द बल्लभ कश्मीरा, कांस्टेबल राजीव जोशी, हरीश प्रसाद और चन्दन सिंह शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
झनकईया मेले जा रहे ई-रिक्शा चालक की सड़क हादसे में मौत, कार चालक फरार
राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि -पेंशन में बढ़ोतरी सहित सात बड़ी घोषणाएँ