सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

रामनगर। रामनगर में विगत दिवस एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए,यह हादसा रामनगर के तेलीपुरा क्षेत्र में उस समय हुआ, जब स्कूटी और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार रामनगर रेलवे कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय मयंक वर्मा अपनी बहन दिव्यांशी को रोज की तरह तेलीपुरा स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री छोड़ने जा रहा था, जहां दिव्यांशी कार्यरत है। इसी दौरान सामने से आ रहे रामनगर के गुलरघट्टी निवासी 24 वर्षीय अफसार की बाइक से तेलीपुरा के पास स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों की मदद की और 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी,कुछ ही देर में दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कालाढूंगी–रामनगर मार्ग पर सवारी बस पलटी, कई यात्री घायल

संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें एक युवक के जबड़े में गंभीर चोट बताई जा रही है, जबकि दूसरे को सर व शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं।वहीं हादसे के बाद दिव्यांशी ने बताया कि उसका भाई मयंक उसे प्रतिदिन की तरह फैक्ट्री छोड़ने जा रहा था। टक्कर के दौरान वह स्कूटी से गिरकर बेहोश हो गई थी और काफी देर बाद उसे होश आया। उसने बताया कि उसे हादसे की पूरी जानकारी बाद में मिली।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा : मुरादाबाद के दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 21.852 किलो अवैध गांजा बरामद

संयुक्त चिकित्सालय रामनगर के डॉक्टर सारिक ने बताया कि रविवार सुबह सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया था। दोनों घायल युवकों की हालत नाजुक होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेलीपुरा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119