मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवकों को पुलिस को सौंपा-

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। मोबाइल लूटकर भाग रहे बाइक सवार दो युवकों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया।बिजनौर जिले के ग्राम इस्सेपुर थाना नजीबाबाद निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र स्व. भगवत सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि वह आदर्श नगर में किराए पर रहकर महुआखेड़ागंज में एक कम्पनी में नौकरी करता है। बीती 22 जून को रात्रि करीब 9:15 बजे वह ड्यूटी के लिए महुआखेड़ा कम्पनी को जा रहा था।इस दौरान वह सूद अस्पताल वाली गली में पीपल के पेड़ के पास पहुंचा। जहां वह मोबाइल फोन कान पर लगाकर बात कर रहा था। अचानक एक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक आए। दोनों ने धक्का मारकर उसका मोबाइल लूट लिया।

मोबाइल लूटकर भाग रहे दोनों युवकों की बाइक थोड़ी दूर चलकर फिसल गई। और दोनों युवक जमीन पर गिर गए। इस बीच लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। दोनों युवकों को पुलिस को दे दिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम पवन पुत्र भोला निवासी गैस गोदाम के पास जसपुर खुर्द व दूसरे ने अपना नाम शादाब पुत्र शाकिर निवासी रुद्राक्ष गार्डन जसपुर खुर्द बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119