राईका चौनलिया में वृहत्त स्वास्थ शिविर में उमड़ी भीड़, 2040 लोगों का हुआ स्वास्थ परीक्षण-
एसआर चंद्रा
भिकियासैण। राजकीय इंटर कॉलेज चौनलिया में वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह अधिकारी एंव उनकी पत्नी पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेनू अधिकारी द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हल्द्वानी के वरिष्ठ विशेषज्ञ डाक्टरों ने लगभग 2040 लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर निशुल्क दवाई उपलब्ध करायी है।
रविवार को राइका चौनलिया में शिविर में दस विशेषज्ञ डाक्टरों का शिविर के आयोजक महेंद्र अधिकारी ने स्वागत कर कहा दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को आसानी से स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिले इसलिये दूरदराज में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।मेरी मंशा है कि यह पहल भविष्य में चलती रहेगी।
इस मौके पर वरिष्ठ सर्जन डॉ संजय जुयाल ने मौजूद लोगों को स्वास्थ सबंधी अनेकों जानकारी देते हुये कहा पानी को हमेशा उबाल कर पीना चाहिये तथा पत्थरी से निजात के लिये गहत की दाल के सेवन को बेहतर बताया। शिविर में नेत्र रोगीयों की संख्या सर्वाधिक रही है।
जिसमें जॉच कर 218 लोगों के आंख के चश्मे और 18 लोगों के आंखों के ऑपरेशन निशुल्क उपलब्ध कराए जायेगें। यहां वरिष्ठ सर्जन डॉ संजय जुयाल, डॉ प्रतिभा जुयाल, वरिष्ठ कार्डियोलाँजिस्ट डॉ प्रकाश पंत, डॉ शोभा पंत, डॉ एचएल कुशवाह,डॉ टीडी रखोलिया, डॉ हरदेव सिंह, डॉ एचएस भंडारी,डॉ विनय खुल्लर,डॉ दीपक शर्मा आदि ने सम्बधित मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया। शिविर में पूर्व जिपंस प्रकाश जोशी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोकसिंह भंडारी, महामंत्री मदन मेहरा व संदीप खुल्वै, युवा मोर्चा अध्यक्ष दिनेश बसनाल, दर्शन असवाल आदि रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com