महाकाली महोत्सव में उमड़ी भीड़

खबर शेयर करें


कविता रावल
गंगोलीहाट। महाकाली महोत्सव समिति रावलगाव द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महाकाली महोत्सव स्थानीय राजकीय इन्टर कालेज गंगोलीहाट के खेल मैदान में शुरू हो गया।महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक फकीर राम टम्टा व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती जयश्री पाठक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक फकीर राम टम्टा ने पहली बार आयोजित हो रहे महाकाली महोत्सव के लिए रावलगांव महोत्सव समिति सहित क्षेत्रवासियों को बधाई दी। टम्टा ने कहा कि इस तरह के आयोजन क्षेत्र के विकास में मददगार होते हैं विधायक ने महोत्सव को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया श्री टम्टा ने अपने संबोधन में कहा कि उनके द्वारा प्रथम विधानसभा सत्र में ही क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को विधानसभा में रखा गया है उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदारी से काम करेंगे । महोत्सव के प्रथम दिवस पर स्थानीय विद्यालयों रेनसा नर्सरी एंड स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गंगोलीहाट, तक्षशिला पब्लिक स्कूल सहित स्थानीय कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा भीमताल में यूकेबीबीए ने किया उत्तराखण्ड ओपन सीनियर स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन

स्टार नाइट में प्रसिद्ध गायिका खुशी जोशी दिगारी व मनोज सामंत ने दर्शकों को नाचने को मजबूर कर दिया खुशी जोशी द्वारा गाए गए (अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में) गाकर आयोजक मंडल सहित सभी लोगों को नाचने को मजबूर कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दर्दनाक दुर्घटना...सिर धड़ से अलग,शरीर से हुए कई टुकड़े -छह युवक-युवतियों की मौत

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विमल रावल ,व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश धानिक , पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रावल, वरिष्ठ भाजपा नेता बसन्त लाल शाह ,भाजपा जिला मंत्री रमेश बोरा ,जिला पंचायत सदस्य कल्याण राम, सभासद मोहन कार्की ,संजय बोरा गिरजा पाठक,प्रदीप कोठारी ,हरीश बहादुर ,भगवान सिंह नेगी, रावलगाव महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश रावल ,आयोजक मंडल के ,षष्टी रावल,नरेंद्र रावल,गजेंद्र रावल पूर्व कैप्टन राजेंद्र रावल सूबेदार शंकर सिंह रावत,बबलू पांडे , त्रिभुवन रावल, कमल रावल आदि उपस्थित है। महाकाली महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश रावल ने उपस्थित अतिथियों, महोत्सव समिति के सभी पदाधिकारियों व दर्शकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । महाकाली महोत्सव में शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष मदन बिष्ट व पनार चौकी प्रभारी प्रकाश पांडे के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद है महोत्सव में बच्चों के मनोरंजन लिए मिक्की माउस ,झूले आदि लगाए गए हैं । बाहर से आए कई व्यापारियों द्वारा दुकानें भी लगाई गई हैं । कार्यक्रम का संचालन त्रिभुवन बिष्ट व विजय खत्री द्वारा किया जा रहा है ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119