उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 78 हजार से अधिक मतों से पीछे
अमेठी (उप्र)। उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर 78 हजार से अधिक मतों की मजबूत बढ़त बना ली है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अपराह्न दो बजे तक 21वें दौर की मतगणना में शर्मा ने स्मृति ईरानी पर 78,863 मतों की निर्णायक बढ़त ले ली है।
अब सिर्फ छह दौर की मतगणना बाकी है। शर्मा मतगणना की शुरुआत से ही आगे रहे और चक्र दर चक्र उनकी बढ़त मजबूत होती गयी। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 55,120 मतों से हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली स्मृति इस सीट से लगातार दूसरी बार मैदान में हैं। अमेठी लोकसभा सीट नेहरू-गांधी परिवार का सियासी गढ़ मानी जाती रही है। शुरुआत में अटकलें थीं कि कांग्रेस इस बार भी अमेठी से राहुल गांधी को मैदान में उतार सकती है लेकिन मगर ऐन वक्त पर पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी सहयोगी किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतार दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com