अपडेट…वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते समय टाडा में हुआ हादसा, पढ़े पूरी खबर
रुद्रपुर। हल्द्वानी रोड टांडा जंगल संजय वन के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार 6 लोग गंभीर रूप से से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों में दो को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने गंभीर घायलों को रेफर कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। हल्द्वानी वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते समय हादसा हुआ है। कार के भी परखच्चे उड़ गए।
पुलिस के मुताबिक आवास विकास निवासी 32 वर्षीय विनोद तिवारी और 24 वर्षीय शशांक सुयाल अपने चार अन्य दोस्तों के साथ बुधवार को हल्द्वानी एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से वापस लौटते समय टाडा जंगल के संजय वन के समीप कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार के परखच्चे उड़ गए।चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने 108 को इसकी सूचना दी, सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने विनोद तिवारी और शशांक को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार अन्य घायलों में एक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रिफर कर दिया है। अन्य का उपचार चल रहा है।
मौके पर पहुंचे एसपी उत्तम सिंह नेगी,पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल,संजय ठुकराल व पंतनगर थाना पुलिस घटना की जानकारी ली और शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी भी पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक मृतकों में चालक भी शामिल हैं। परिवार में कोहराम मच है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com