उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन ने प्रबंध निदेशक को सौंपा मांग पत्र
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के केन्द्रीय पदाधिकारी ने बुधवार कोतीनों ऊर्जा निगमों (यूजेवीएनएल / उपाकालि / पिटकुल) के प्रबन्ध निदेशको एवं निदेशक गणों से एक शिष्टाचार मुलाकार की तथा उन्हें संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से परिचय कराया गया एवं उनसे संगठन के पूर्ववर्ती माग पत्रों पर चर्चा की गयी जिसमें प्रमुख मांगों में ए०सी०पी० में विसंगति को दूर किये जाने ,पुरानी पेंशन स्कीम लागू किये जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का तृतीय समयवद्ध वेतनमान अवर अभियन्ता के वेतनमान (4200 / 4600) किये जाने, समस्त सवर्गा की पदोन्नति के मामले एवं निजीकरण का विरोध एवं संविदा कर्मियों को समान कार्य पर समान वेतन दिया जाना एवं उनके अन्य भत्तों पर विचार किया जाना आदि समस्याओं पर चर्चा की गयी तथा उम्मीद की गयी कि प्रबन्धन शीघ्र इन समस्याओं पर सकारात्मक निर्णय लेकर आदेश जारी करने की कृपा करेंगे।
शिष्ट मण्डल में श्री राकेश शर्मा अध्यक्ष ,श्री अनूप बिष्ट, कार्यवाहक अध्यक्ष ,श्री सुनील तवर प्रमुख महामंत्री, श्री सुबोध थपलियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सी०एस० पुरोहित, अतिरिक्त महामंत्री श्री पंजक नैथानी, अतिरिक्त महामंत्री श्री जी० बी० अपनियाल श्री विनय कुमार श्री विपिन नेगी, श्री डी०के० पंत ,श्री अंकित सैनी ,श्री मोहित, श्री पंकज भटट, श्री डोभाल जी ,श्री अरुण कुमार ,श्री डी० सी० पंत,श्री गोविन्द सजवाण आदि सम्मिलित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com