उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी सफलता -अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करों को 7.042 किलो अफीम के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने ‘ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान’ के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। STF ने थाना पुलभट्टा पुलिस के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर दो अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करों को 7.042 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। यह उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी अफीम बरामदगी में से एक है, जिसने उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक फैले नशे के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है।

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड, दीपम सेठ के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (STF) नवनीत सिंह भुल्लर ने नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए विशेष टीमें गठित की थीं। अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह और पुलिस उपाधीक्षक आर.बी. चमोला के नेतृत्व में STF की कुमाऊं यूनिट ने थाना पुलभट्टा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया। इस ऑपरेशन में ऊधमसिंह नगर के पुलभट्टा क्षेत्र से दो तस्करों, चमन प्रकाश (30 वर्ष) और महावीर (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 7.042 किलोग्राम अफीम और एक मोटरसाइकिल (UP25DH 8395) बरामद की गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मासूम बालक की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से दर्दनाक मौत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (STF) नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त हैं। चमन प्रकाश के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और NDPS एक्ट के तहत सात मुकदमे दर्ज हैं, जबकि महावीर के खिलाफ NDPS एक्ट के दो मामले दर्ज हैं। दोनों हाल ही में बरेली जिला कारागार से जमानत पर रिहा हुए थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म का आरोपी सोमेश्वर से गिरफ्तार 

STF की पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तस्कर उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के विभिन्न जिलों, खासकर उधम सिंह नगर में अफीम की आपूर्ति करते थे, जहां इसे भारी मुनाफे पर बेचा जाता था। इसी क्रम में ये लोग मादक पदार्थ लेकर रुद्रपुर जा रहे थे जहां पुलिस की टीम द्वारा जाल बिछाकर इन्हें धर-दबोचा गया। STF ने तस्करों के नेटवर्क में शामिल अन्य ड्रग्स पैडलरों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। इस ऑपरेशन में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह की विशेष भूमिका रही।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़ेंगे राज्य के सभी होटल, होम स्टे -एमओयू साइन

इस कार्रवाई में STF की टीम में निरीक्षक एम.पी. सिंह, उपनिरीक्षक के.जी. मठपाल, और अन्य शामिल थे। थाना पुलभट्टा की टीम का नेतृत्व एसओ प्रदीप मिश्रा ने किया। दोनों टीमों के समन्वित प्रयासों से यह बड़ी सफलता हासिल हुई। STF ने अन्य संदिग्धों की धरपकड़ के लिए जांच तेज कर दी है, ताकि इस नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119