नगीना कॉलोनी वासियों को पुनर्वास की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें


मजाहिर खान

लालकुआं। नगीना कॉलोनी वासियों को पुनर्वास की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के बैनर तले नगर में जुलूस निकालते हुए तहसील पहुंचकर क्षेत्रवासियों ने उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश उत्तराखंडी के नेतृत्व में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें मांग की गई है कि लोगों को रेलवे द्वारा विस्तारीकरण के नाम पर उजाड़ा गया है उनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राजकीय पॉलिटेक्निक दन्या, अल्मोड़ा में मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा-निवारण पर परामर्श कार्यक्रम आयोजित

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश उत्तराखंडी ने उत्तराखंड सरकार से आग्रह किया है कि यहां के बाशिंदों के पास आधार कार्ड, स्थाई निवास, वोटर आईडी कार्ड सहित सरकार द्वारा प्रदान गयी कई सुविधाएं मिली हुई थीं मगर रेलवे ने विस्तारीकरण के नाम पर सभी को घर से बेघर कर दिया है ऐसे में गरीब तबके के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और इन गरीबों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119