हल्द्वानी में आज से उत्तरायणी कौतिक की धूम शुरू

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी में उत्तरायणी कौतिक की धूम आज मंगलवार से शुरू होगी। मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह मेला न सिर्फ कुमाऊं की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि स्थानीय कला, संगीत और परंपराओं को नई पीढ़ी से जोड़ने का प्रभावी माध्यम भी है। 15 जनवरी तक चलने वाले कौतिक की पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में तैयारियां पूरी हो गई है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मेले में इस बार 50 फीसदी स्टाल महिला समूहों को दिए गए हैं।


सांस्कृतिक उत्थान मंच के प्रांगण में सोमवार को मंच के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर मेले के कार्यक्रमों की जानकारी दी। बताया कि मंगलवार सात जनवरी को मेले का शुभारंभ होगा। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन और हस्तशिल्प के 115 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो मेले का मुख्य आकर्षण होगी। पदाधिकारियों ने बताया कि मेले में स्थानीय प्रतिभाओं के साथ प्रसिद्ध लोक गायकों को भी बुलाया गया है, जो आयोजन को और अधिक भव्य बनाएंगे। संस्थाओं और विद्यालयों भी मेले में आमंत्रित किया गया है। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119